आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप कैंसर से जूझ रही हैं। कैंसर की वजह से ताहिरा बाल्ड भी हो गई हैं। इस बीच ताहिरा ने हौसला दिखाते हुए पहली बार रैंप वॉक किया। ताहिरा ने बड़े ही बिंदास अंदाज में रैंप वॉक किया। रैंप वॉक के दौरान वहां मौजूद लोग उनकी हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दिए। इस रैंप वॉक की तस्वीर को ताहिरा ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया। ताहिरा ने पोस्ट करते हुए लिखा – ‘मुझसे कहा गया था कि रैंप वॉक के दौरान स्टेज पर ज्यादा इस्माइल मत करना, मैं कंट्रोल नहीं कर पाई। पहली बार रैंप वॉक किया। यह अच्छी फीलिंग है।’ ताहिरा ‘लैक्मे फैशन वीक’ के दौरान रैंप वॉक करती हुई दिखाई दीं। इस मौके पर ताहिरा ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ की गॉगल्स कैरी किए हुए थे जो काफी कूल लग रहे थे। ताहिरा के रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …