Breaking News

इंडिया गेट पर 60 साल बाद तैयार हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल,प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे उद्घाटन

60 साल बाद आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब पूरा देश पहले नेशनल वॉर मेमोरियल के रुप में शहीदों को श्रद्धांजलि देगा। सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर करीब 40 एकड़ में 176 करोड़ की लागत से तैयार इस वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। यहां स्मारकों के साथ संग्रहालय भी बनाया गया है। दोनों के बीच एक सब-वे भी रखा है। इसके अलावा नेशनल वॉर मेमोरियल में दीवारों पर 25,942 शहीदों के नाम भी लिखे गए हैं। रविवार की शाम सैन्य बैंड सहित जवानों ने नेशनल वॉर मेमोरियल में शहीदों को सलामी दी। मेमोरियल के चारों ओर सफेद दूधिया लाइटें भी लगाई गई हैं। विजय चौक से इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल के दृश्य को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि शहीदों की याद में स्मारक और संग्रहालय बनाने पर विचार सबसे पहले वर्ष 1968 में किया गया था, जोकि अब देश को मिला है। साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के कुछ ही माह बाद 2015 में इसे अंतिम अनुमति दी गई। इसके बाद से ही इंडिया गेट के पास इसका निर्माण शुरू किया गया। नेशनल वॉर मेमोरियल काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। इसलिए एक सुविधा फोन एप की भी रखी गई है। इस एप के जरिए शहीद का नाम टाइप करने पर उसका स्मारक कहां पर है, उसकी लोकेशन आपके फोन में पता चलेगी। ये सुविधा उन लोगों के लिए खास रहेगी, जिनके गांव या जिले के सैनिक इन युद्धों में शहीद हुए थे। मेमोरियल में कुछ दीवारों पर कुछ पुरानी तस्वीरें लगाई गई हैं। वहीं कुछ दीवारों पर युद्ध की कलाकृतियां देखने को मिलेंगी। सियाचिन सहित कारगिल के दौरान टाइगर हिल पर कब्जा इत्यादि लम्हें कैद करने वाली तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी।
ये रहेगा मेमोरियल के खुलने-बंद होने का समय
अप्रैल से अक्तूबर : सुबह 9 से शाम साढ़े 7 बजे तक।
नवंबर से मार्च तक : सुबह 9 से शाम साढ़े 6 बजे तक।
इन युद्धों में शहीद हुए सैनिक
. भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947-48
. गोवा मुक्ति आंदोलन 1961
. भारत-चीन युद्ध 1962
. भारत-पाकिस्तान युद्ध1965
. बांग्लादेश 1971
. सियाचिन 1987
. करगिल 1999
ऐसा है शहीदों का मेमोरियल
. नेशनल वॉर मेमोरियल में चार चक्र बनाए गए हैं।
. जल, थल और वायु सेना के शहीदों के नाम एकसाथ।
. अमर चक्र पर 15.5 मीट ऊंचा स्मारक स्तंभ बना है, जिसमें अमर ज्योति जलेगी।
. वीरता चक्र में छह बड़े युद्धों के बारे में जानकारी दी है।
. त्याग चक्र में 2 मीटर लंबी दीवार पर 25,942 शहीदों के नाम।
. 690 पेड़ों के साथ सुरक्षा चक्र भी दिखेगा।
. हर शाम सैन्य बैंड के साथ शहीदों को सलामी दी जाएगी।
. इंडिया गेट की तरह मेमोरियल में भी होगी अमर ज्योति।
. पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा।
. हर सप्ताह रविवार को चेंज ऑफ गार्ड सेरेमनी देखने का मौका।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *