सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों से चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस गीता बसरा 35 साल की हो चुकी हैं। गीता बसरा का जन्म 13 मार्च 1984 को इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर पोर्ट्समाउथ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। वह वहीं पली बढ़ीं बाद में वह भारत लौट आई। गीता बसरा ने लंदन में 4-5 साल तक थिएटर किया और उसके बाद मुंबई के किशोर नमित एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया। एक्टिंग सीखने के बाद उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। गीता बसरा बॉलीवुड में आने से पहले एक बेहतरीन मॉडल रह चुकी हैं। फिल्मों में एंट्री उन्होंने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘दिल दिया है’ से की। गीता बसरा ने साल 2015 में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से शादी कर ली। शादी के बाद भी गीता फिल्म इंड्स्ट्री में सक्रिय रहीं और अभी तक ‘द ट्रेन’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘सेकेंड हैंड बैट्समैन’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं। ‘सेकेंड हैंड बैट्समैन’ फिल्म में उनके पति हरभजन सिंह ने तो कैमियो का रोल भी किया था। वहीं फिल्म ‘द ट्रेन’ में इमरान हाशमी के साथ गीता ने जमकर किसिंग सीन और बोल्ड पोज दिए, इसके बावजूद उनका करियर सही ट्रैक पर नहीं चल पाया। गीता और हरभजन की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम हिनाया है। गीता सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। वह आए दिन अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद गीता अपने पति हरभजन सिंह से कभी अपनी किसी भी फिल्म के बारे में बात नहीं करतीं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …