कानपुर के सीएसए विश्वविद्यालय परिसर में लगी रक्षा प्रदर्शनी-2018 में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरीडोर के निर्माण से कारखानों में उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। सीएम योगी ने यहां रक्षा उत्पादों की तारीफ की और इसे देश के लिए फायदेमंद बताया। इस कॉरीडोर से लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे दो लाख पचास हजार नौकरियां मिलेंगी।