बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को अक्सर देश के हित में चलने वाली योजनाओं को प्रमोट करते देखा गया है। इसमें रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर और कंगना रनौत जैसे बड़े सितारे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड के स्टार्स पीएम मोदी से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे थे। वहीं अब पीएम मोदी ने इन स्टार्स को टैग करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है। दरअसल, पीएम मोदी ने इस स्टार्स से कहा है कि वे लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करें। लोकसभा चुनाव अप्रैल में होने वाले हैं। 11 अप्रैल को वोटिंग का पहला चरण होगा। वहीं 23 मई को मतगणना होगी। पीएम मोदी ने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘आप लोगों को वोट देने के लिए कहें। आपको लोग आइडल मानते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता आपकी बात जरूर सुनेगी।’ वहीं लता मंगेशकर को पीएम मोदी ने दीदी कहा और एआर रहमान को टैग करते हुए लिखा, ‘कृपया आप लोग भी कुछ कहें। मेरा निवेदन है आप जैसे स्टार्स अगर लोगों से वोट करने की अपील करेंगे तो वो जरूर सुनेंगे। वोट जनता की आवाज का एक जरिया है।’ इसके अलावा पीएम मोदी ने रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल को टैग करते हुए लिखा, ‘मेरे युवा दोस्तों आप युवाओं को वोट करने के लिए प्रेरित करें। अब उनसे कहें- अपना टाइम आ गया है और अपने जोश को हाई रखते हुए वोटिंग सेंटर पर जा मतदान जरूर करें।’
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …