गुरुवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में पहली बार मानकी को 3000 रुपये, मुंडा को 2000 रुपये, ग्राम प्रधान को 2000 रुपये एवं डाकुवा को 1000 रुपये की तरह ही राज्य के परगणेत को 1000 रुपये, पराणिक को 1000 रुपये, जोगमांझी को 1000 रुपये, कुड़ाम नायकी को 1000 रुपये, नायकी को 1000 रुपये, गोडैत को 1000 रुपये, मूल रैयत को 1000 रुपये, पड़हा राजा को 1000 रुपये, ग्राम सभा का प्रधान को 1000 रुपये, घटवाल को 1000 रुपये एवं तावेदार को 1000 रुपये प्रति माह सम्मान राशि दी जाएगी। इसपर प्रतिवर्ष 40 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …