Breaking News

ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में उद्घाटन के अगले ही दिन आई तकनीकी खराबी

देश की पहली बिना इंजन वाली सबसे तेज गति की ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस उद्घाटन के अगले दिन ही खराब हो गई है। इस वजह से ट्रेन सुबह 8 बजकर 55 मिनट से हाथरस जंक्शन स्टेशन पर खड़ी है। कल ट्रेन दिल्ली से वाराणसी गई थी और आज वह वाराणसी से दिल्ली वापस आ रही थी कि दिल्ली से 200 किलोमीटर पहले ही ट्रेन खराब हो गई। ट्रेन के रुकने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे के इंजीनियर खामी दूर करने में जुटे हैं। फिलहाल ट्रेन स्टाफ ने जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इससे पहले कि ट्रेन हॉल्ट तक पहुंचती उसमें से अजीब सी आवाज आने लगी। ट्रेन के पायलटों ने इसकी स्पीड कुछ समय के लिए धीमी की। आखिरी के चार कोच में धुआं महसूस किया गया और कुछ अजीब सी बदबू भी आई। इसके बाद सभी कोच में पावर कट हो गया फिर इंजीनियरों ने ट्रेन को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रिस्टार्ट किया। उस वक्त तक यह माना गया था कि ट्रेन 2.5 घंटे में पहुंच जाएगी। इंजीनियर कोच के अंदर और बाहर टॉर्च से जांच करते रहे। ब्रेक जाम होने जैसी तकनीकी समस्या रेलवे में सामने आती रहती हैं। इंजीनियरों को बात करते सुना गया कि पार्किंग ब्रेक और होल्डिंग ब्रेक जाम हो गया है। इसके साथ ही चार्जिंग फेलियर भी है। इसके बाद जाम ब्रेक रिलीज हुआ और ट्रेन को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का फैसला लिया गया लेकिन उसके बाद भी घड़घड़ाहट की आवाज आती रही। इसके बाद अधिकारियों से बात करने के बाद इसे 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने का फैसला हुआ।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *