देश की तीन प्रमुख एयरलाइंस कंपनियों ने आगामी गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए सस्ते में हवाई सफर करने का ऑफर निकाला हुआ है। जेट एयरवेज, गो एयर और स्पाइस जेट के इस ऑफर से यात्री बहुत कम पैसों में घरेलू सेक्टर पर यात्रा कर सकेंगे। लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी गो एयर ने 1799 रुपये के शुरुआती किराये में एक ऑफर निकाला है। इसके साथ ही कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान 5099 रुपये के शुरुआती किराये पर यात्रा कर सकेंगे। यात्री इस ऑफर का लाभ 24 फरवरी से लेकर के 26 फरवरी तक ले सकते हैं। बुक हुई टिकटों पर यात्री 25 मार्च से लेकर के 31 दिसंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे। घरेलू रूट पर अधिकतम किराया 6999 रुपये और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 9799 रुपये है। लो कॉस्ट एयरलाइन कंपनी गो एयर ने 1799 रुपये के शुरुआती किराये में एक ऑफर निकाला है। इसके साथ ही कंपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान 5099 रुपये के शुरुआती किराये पर यात्रा कर सकेंगे। यात्री इस ऑफर का लाभ 24 फरवरी से लेकर के 26 फरवरी तक ले सकते हैं। बुक हुई टिकटों पर यात्री 25 मार्च से लेकर के 31 दिसंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे। घरेलू रूट पर अधिकतम किराया 6999 रुपये और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 9799 रुपये है। स्पाइसजेट ने घोषणा की है कि कंपनी 12 नए रूट पर सीधी उड़ान शुरू कर रही है। यह उड़ान 31 मार्च से शुरू होंगी। भोपाल-सूरत, गोरखपुर-मुंबई, भोपाल-मुंबई, भोपाल-दिल्ली और जयपुर-धर्मशाला सेक्टर शामिल हैं। भोपाल-मुंबई के लिए 2499 रुपये और भोपाल-दिल्ली के लिए 3299 में यात्री टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं भोपाल-सूरत व गोरखपुर-मुंबई के लिए यात्रियों को क्रमशः 3457 व 4399 रुपये खर्च करने होंगे।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …