ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन-डे मैच खेलने रांची पहुंची भारतीय टीम जमकर धमाल मचा रही है। शुक्रवार को होने वाले इस मुकाबले से पहले लोकल ब्वॉय माही ने बुधवार की रात सिमलिया स्थित अपने फॉर्म हाउस में पूरी टीम के लिए पार्टी रखी थी। पूरी टीम होटल से एक बस में धोनी के घर पहुंची। देर रात तक खिलाड़ियों ने जमकर धमा-चौकड़ी मचाई। खाने में वैसे तो कई तरह के व्यंजन बने थे, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों ने बिहार का पारंपरिक व्यंजन ‘लिट्टी चोखा’ का लुत्फ उठाया। शिखर धवन और केदार जाधव ने जमकर लिट्टी खाई। इस दौरान धोनी की धर्मपत्नी साक्षी, माही के पिता पान सिंह व माता देवकी भी वहां मौजूद थीं। पूरा टीम मैनेजमेंट तकरीबन तीन से साढ़े घंटे तक वहां रहा। इस दौरान सुरक्षा की बेहद चौकस व्यवस्था की गई थी। खुद विराट कोहली ने पार्टी के बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …