Breaking News

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को झटका,बॉर्डर से लौटाए गोरखपुर आने वाले छुहारे लदे 20 ट्रक

पुलवामा आतंकवादी हमले का असर गोरखपुर के सूखे मेवे के बाजार पर दिखने लगा है। पाकिस्तान से गोरखपुर के लिए लाए जा रहे छुहारा लदे 20 ट्रक बॉर्डर से ही वापस हो गए हैं। वहीं 25 ट्रक बॉर्डर पार कर ‘200 प्रतिशत’ टैक्स हो जाने से फंस गए हैं। इसका नुकसान गोरखपुर के व्यापारियों को नहीं होगा, लेकिन इसके वहीं सड़ जाने की भी आशंका है। गोरखपुर के बाजार में हरेक दिन करीब 250 क्विंटल पाकिस्तानी छुहारे की खपत है। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के पहले गोरखपुर के व्यापारियों ने करीब 20 ट्रक माल बुक कराए थे। इसके बाद सरकार ने पाकिस्तान ने आने वाले माल पर 200 प्रतिशत टैक्स लगा दिया। ऐसे में एक ट्रक छुहारे की कीमत जहां करीब 15 लाख रुपये के आसपास होती थी, वह बढ़कर 32 लाख रुपये हो गई है। गोरखपुर किराना कमेटी के अध्यक्ष उमेश मद्धेशिया ने बताया कि ऐसे में व्यापारियों ने वहां से छुहारे के सारे ऑर्डर रद्द कर दिए। इसके बाद 32 ट्रक छुहारे पाकिस्तानी बॉर्डर से वापस हो गए। गोरखपुर किराना कमेटी के महामंत्री गोपाल कुमार जायसवाल ने बताया कि व्यापारियों की ओर से बुक कराए 25 ट्रक छुहारा अटारी बॉर्डर पार हो चुका है। लेकिन पुलवामा हमले बढ़े टैक्स से कस्टम क्लियरेंस में सारा माल फंस गया है। करीब 500 टन के माल पर सिर्फ कस्टम ड्यूटी करीब 45 लाख रुपये बनती है। पहले इसके लिए कुछ नहीं देना पड़ता था। ऐसे में व्यापारियों में इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब यह माल वापस पाकिस्तान जा नहीं सकता। यदि टैक्स नहीं चुकाया तो कस्टम गोदाम में ही यह माल पड़ा रह जाएगा। थोक बाजार में छुहारा 5500 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकता था। पाकिस्तान से आने वाले माल पर 200 प्रतिशत टैक्स लगने की वजह से बॉर्डर पर माल अटक गया है। ऐसे में छुहारे की कीमत डेढ़ गुनी तक बढ़ गई है। खुदरा बाजार में छुहारे की कीमत 250 रुपये किलो से ज्यादा हो गई है। पाकिस्तान से छुहारा के अलावा अजवाइन, सेंधा नमक, रतनजोत भी आयात होता है। कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद इन सामानों पर भी संकट गहराने की आशंका है। हालांकि, उमेश मद्धेशिया का कहना है कि अजवाइन की उतनी दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि इसकी उपज भारत में भी होती है। लेकिन सेंधा नमक को लेकर थोड़ी दिक्कत बढ़ेगी।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *