कॉमेडि :
सुनील ग्रोवर का गुत्थी से लेकर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और अब प्रोफेसर LBW जैसे अवतार जबरदस्त ढंग से हिट रहे हैं और जनता में उनकी जबरदस्त अपील भी है. लेकिन सुनील ग्रोवर के फैन्स के लिए बड़ी खबर आई है. उनके चहेते कॉमेडियन को सधे हुए डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने कॉमेडी-ड्रामा ‘छुरियां’ में लीड रोल के लिए कास्ट कर लिया है. इससे पहले सुनील ग्रोवर ‘गब्बर’ और ‘बागी’ में नजर आ चुके हैं लेकिन दोनों ही फिल्में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की थीं. लेकिन यह पहला मौका होगा जब वे किसी फिल्म में लीड में नजर आएंगे.
‘छुरियां’ में सान्या मल्होत्रा और राधिका लीड रोल में हैं लेकिन सुनील ग्रोवर उन दोनों में से किसी के साथ नहीं हैं. दोनों ही एक्ट्रेस के लिए दो कलाकारों की तलाश है. दिलचस्प यह है कि एक्टर विजय राज फिल्म में सान्या और राधिका के पिता का किरदार निभाएंगे. विजय राज विशाल भारद्वाज के साथ ‘डेढ़ इश्किया (2014)’ में नजर आ चुके हैं.