शुक्रवार रात को बिहार के सीवान जिले के दक्खिन टोला में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शाहबुद्दीन के भतीजे युसूफ की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। युसूफ की हत्या के बाद से पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। युसूफ को काफी करीब से सीने में गोली मारी गई है। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युसूफ की हत्या की खबर मिलने पर बहुत बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को अपने काबू में किया। बढ़ते तनाव को देखते हुए घटनास्थल के आसपास भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। दूसरी तरफ पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …