बिहार में बदमाशों ने बेगूसराय के पूर्व मुखिया और राष्ट्रीय जनता दल के नेता रामकृपाल महतो पर कई गोली चलाईं। यह घटना तब घटी जब वह अपनी बेटी को इंटर की परीक्षा दिलवाने के लिए सेंटर जा रहे थे। घायल होने के बावजूद महतो ने 6 किलोमीटर बाइक चलाई और बेटी को सेंटर पर पहुंचाया। इसके बाद खुद अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाया। यह घटना पिता और पुत्री के प्यार को उजागर करती है। जब बदमाशों ने रामकृपाल के सिर पर पिस्तौल तानकर कनपटी पर मारने की कोशिश की तो उनकी बेटी दामिनी ने इसका विरोध उसने बदमाशों से पिस्तौल छीनने की कोशिश की। जिसकी वजह से गोली कनपटी की जगह महतो के सीने में जाकर लग गई। गोली लगने के कारण दामिनी के दोनों हाथ बारूद के छींटे से मामूली तौर पर जख्मी हो गए। इसके बावजूद उसने अपनी परीक्षा दी। महतो को गोली मारने के बाद बदमाश बाइक से वीरपुर की तरफ भागने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या 6 थी। घटना के बारे में दामिनी ने कहा, ‘उस वक्त मैं काफी घबरा गई थी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पापा को बचाने के लिए उनसे लिपट गई। मैंने पिस्तौल पर हाथ मारा लेकिन तभी धाएं की आवाज आई। पापा के सीने से खून निकलने लगा। आसपास के कुछ लोग दौड़कर हमारे पास आए। जिसे देखकर सभी बदमाश वहां से भाग गए। उन्होंने भागते समय एक और गोली चलाई जो पापा को लगी।’
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …