बिहार में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधी इन दिनों अत्याधुनिक हथियारों का सहारा ले रह हैं| मुंगेर से बरामद हुए एके-47 का राज अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं था कि पुलिस ने वैशाली इलाके से एके-56 रायफल बरामद किया है| पुलिस ने जब छापेमारी की तो उसे AK-56 के साथ 4 जिंदा कारतूस भी मिले| पुलिस ने हथियार और कारतूस की बरामदगी इलाके के कुख्यात अपराधी शंकर राय की गौशाला से की| पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात शंकर का गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है| इस सूचना के बाद पुलिस ने जफराबाद गांव में छापेमारी की और AK-56 बरामद किया| एके-56 रायफल मिलने के बाद से पुलिस भी सकते में है कि इलाके में आखिर ये हथियार पहुंचा तो कैसे| पुलिस फिलहाल इस मामले की पड़ताल में जुटी है| माना जा रहा है कि वैशाली जिले में पहली बार बार एके-56 रायफल मिला है| पुलिस ने जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा किया है|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …