नवादा : नवादा जिले के रजौली के महादेव मोड़ के समीप अचानक हुए बम विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा । जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए हैं । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है । लोगों ने बताया है कि रजौली के महादेव मोड़ के पास आज सुबह से ही नट समुदाय के लोग समूह में जमा थे। अचानक उनके रखे सामान में विस्फोट हुआ । आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों के पास ही प्रेशर कुकर बम था जो फट गया । बम विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई । जानकारी के मुताबिक कई दिनों से इस इलाके में नट समुदाय के लोगों ने पड़ाव डाल रखा था ।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …