वर्ष 2003 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी मोहम्मद हनीफ सैयद की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में तीन लोगों को दोषी ठहराया गया था। वह नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद था। जेल अधीक्षक रानी भोसले ने बताया कि सैयद की शनिवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डेढ़ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। भोसले ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक वजह का पता चल सकेगा। उसके रिश्तेदारों की मौजूदगी में सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …