कबायली क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी और मौसम का बदला मिजाज एक युगल जोड़े की शादी में अड़चन बन गया है। शादी के लिए तीन दिन रहने पर भी पांगी उपमंडल में विद्युत बोर्ड में टीमेट बाट पंचायत के विजय सिंह चंबा नहीं पहुंच पाए हैं। परिजन बेटे से 474 किलोमीटर पैदल सफर कर लगन के लिए निर्धारित समय तक घर पहुंचने की बात भी कह रहे हैं। साथ ही प्रशासन से भी बेटे को घर पहुंचाने की गुहार लगाई गई है। मौसम की बेरुखी के चलते हवाई उड़ान न होने से जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। बाट पंचायत के विजय सिंह की शादी जम्मुहार में 22 फरवरी को होनी है। उनके पिता जयराम की मानें तो 21 फरवरी को मेंहदी की रस्म है। पांगी में हो रही बर्फबारी से उनका बेटा वहां फंस गया है। मौसम खराब रहने से सोमवार तक पांगी के लिए कोई भी उड़ान नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार 15 फरवरी को किलाड़ से चंबा के लिए एक हवाई उड़ान तो जरूर हुई थी, लेकिन चॉपर में नंबर न लगने से अभी तक विजय घर नहीं पहुंचे हैं। मौजूदा समय में पांगी में पांच से छह फीट तक बर्फ है। अत्यधिक बर्फबारी के चलते चंबा वाया जम्मू मार्ग सहित चंबा-तीसा मार्ग यातायात के लिए बंद है। मार्ग बंद होने और उड़ान न होने से परिजन बेटे को पैदल ही पांगी से चंबा आने की बात कह रहे हैं। विजय कुमार की तीन बहनें हैं। एक वर्ष पूर्व विजय सिंह की तैनाती बतौर टी मेट पांगी में हुई थी। तीन माह पूर्व ही वे पांगी से घर आए थे। भरमौर-पांगी विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि पांगी में फंसे युवक को शादी से पूर्व घर पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधीश चंबा हरिकेश मीणा ने बताया कि मौसम खराब रहने से चंबा से पांगी के लिए उड़ान नहीं हो पा रही है। इसके अलावा मार्ग भी अत्यधिक बर्फबारी के कारण बंद हैं। युवक को पांगी से लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …