जांजगीर : कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज जांजगीर में चुनावी रैली के दौरान कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो चरणदास महंत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हो सकते हैं । उन्होंने जांजगीर की जनता से अपने भाषण में कहा कि यहां का विधायक हो सकता है आपका मुख्यमंत्री बने । इसके बाद कोरबा की चुनावी रैली में नवजोतसिंह सिद्धू ने गोधरा कांड का जिक्र करते हुए कहा देश को बांटने वाले मेरी देशभक्ति पर उंगली उठाते हैं। पीएम खुद को चौकीदार बताते हैं और उनके चेले डॉ. रमन चिटफंड चलवा रहे हैं, आदिवासी की जमीन हडप रहे हैं, कांग्रेस की सरकार आने पर जमीन वापस करेंगे । बुलेट नहीं बैलेट की लड़ाई है, रोजाना 500 बच्चियां अगवा हो रही हैं ।
Check Also
पीएम मोदी की मौजूदगी में BRICS में अरब देशों की हुई एंट्री, जानिए कौन से 6 देशों को मिली सदस्यता
August 24, 2023 Sabir AliSAMAJIK SATTA – DESK…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स …