Breaking News

स्मार्ट-की फीचर के साथ लॉन्च हुई Honda Civic,कूपे लुक में लग रही गजब

गुरुवार को होंडा कार्स इंडिया ने अपनी प्रीमियम मिड-साइज सेडान होंडा सिविक की लॉन्चिंग कर दी। होंडा ने सिविक को 2013 में बंद कर दिया था। वहीं अब दसवीं पीढ़ी की नई सिविक पहली बार पेट्रोल के अलावा डीजल इंजन में भी लॉन्च की गई है। नई सिविक में 5 रंग मिलेंगे। नई सिविक की टक्कर Toyota Corolla Altis, Hyundai Elantra और Skoda Octavia से होगी। नई सिविक के डिजाइन की बात करें, तो इसे स्पोर्टी फीलिंग देने की कोशिश की गई है। इसका रिअर लुक कूपे से इंस्पायर्ड है। फ्रंट में स्लीक एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, परंपरागत हैलोजन लाइट्स के मुकाबुले इससे लुक शानदार होने के साथ बेहतर रोशनी मिलती है। वहीं साइड में स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है, जिससे सिविक पुरानी कारों के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश दिखती है। नई सिविक में लेन वाट कैमरा लगा है और ब्लाइंड स्पॉट्स की फीड को सेंट्रल डिस्प्ले पर देखा जा सकता है। यह तभी काम करेगा जब जैसे ही लैफ्ट साइड का इंडीकेटर टर्न करेंगे। इससके अलावा नई सिविक में कई नए फीचर भी दिए गए हैं, जैसे इसमें स्मार्ट-की का फीचर है, हैंडलिंग असिस्ट, पैडल शिफ्टर्स के साथ सीवीटी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ड्राइवर और पैसेंजर विंडो ऑटो-अप, रिअर एसी वेंट्स, 12.7 सेमी डिस्प्ले मॉनिटर ऑडियो, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 8 वे एडजस्टेबल पॉवर ड्राइवर सीट जैसे लेटेस्ट फीचर हैं, जो इसकी प्रतिद्वंदी कारों में नहीं मिलते। नई सिविक को 5 रंगों मॉडर्न स्टील मैटेलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, रैडिएंट रेड मैटेलिक, गोल्डर ब्राउन मैटेलिक और लूनर सिल्वर मैटेलिक में उतारा गया है। वहीं होंडा सिविक में एक खास फीचर है स्मार्ट की फीचर। इससकी खासियत है कि इस स्मार्ट-की से इंजन को बंद और शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा सनरूफ, बूटलिड और पावर विंडो को बंद और खोला जा सकता है। नई सिविक दो इंजन पेट्रोल और डीजल में मिलेगी। 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पावर और 174 एनएम का टार्क देता है। वहीं 1.6 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टार्क देता है। वहीं पेट्रोल इंजन को सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ पैडल गिअर शिफ्टर्स लॉन्च किया गया है, जबकि डीजल वैरियंट में मैनुअल ट्रासंमिशन मिलेगा। इसके अलावा सिविक को 5 वैरियंट 3 पेट्रोल और 2 डीजल वैरियंट में लॉन्च किया गया है। 1.6 लीटर का डीजल इंजन इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा 26.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं पेट्रोल इंजन 16.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। कीमतों की बात करें, तो इसके पेट्रोल इंजन वाले V CVT की एक्स-शोरूम कीमत 17.70 लाख रुपये, VX CVT 19.20 लाख, ZX CVT 21 लाख है। वहीं डीजल इंजन के साथ VX की कीमत 20.50 लाख रुपये और ZX की कीमत 22.30 लाख रुपये है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *