बिहार (भागलपुर ) हबीबपुर थाना क्षेत्र 24-6-18 को रीता कुमारी उर्फ पुष्पा देवी की बाईपास के निकट फांसी लगाकर हत्या कर दी गई थी । एवं उसके 3 वर्ष के बच्चे को भी मारने की कोशिश की गई थी । मगर बच्चे तो बज गए थे उस केस के मुख्य आरोपी सोहित यादव उर्फ गुर चुन्नियां को हबीबपुर पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है । इस अपराधी का पुराना इतिहास है हत्या चोरी एवं कई केसों में अभियुक्त है ।हबीबपुर थाना प्रभारी भारत भूषण को गुप्त सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब का डील हो रहा है । प्रभारी ने तुरंत एक टीम गठित की और छापामारी के लिए भेज दिया छापामारी के दौरान 25 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ एवं एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया प्रभारी ने बताया शाहजंगी लव टोलियां मैं अंकित कुमार के ढाबे के निकट यह शराब की डील हो रही थी । इस छापामारी अभियान में हबीबपुर थाना के अधिकारी. विजय कुमार दुबे एएसआई. मोहम्मद कमाल एस आई. शमशुल हुदा एस आई. अजय कुमार यादव एएसआई. शौकत अली एस आई मौजूद थे ।
बिहार (भागलपुर ) से श्यामानंद सिंह कि रिपोर्ट
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …