नई दिल्ली (जेएनएन)।दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238 अंक गिरकर 32237 के स्तर पर और निफ्टी 67.85 अंक की कमजोरी के साथ 10013 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 1.08 फीसद और स्मॉलकैप 1.04 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।
बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा मुनाफावसूली बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिली है। ऑटो (0.68 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.30 फीसद), एफएमसीजी (0.19 फीसद), आईटी (0.42 फीसद), मेटल (1.91 फीसद), फार्मा (1.24 फीसद) और रियल्टी (0.85 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
कोल इंडिया टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 20 हरे निशान में और 31 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। आईओसी, एसीसी, भारती एयरटेल, अंबूजा सीमेंट और रिलायंस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट ल्यूपिन, कोल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को और टाटा मोटर डीवीआर के शेयर्स में हुई है।
करीब 9.30 बजे
अंतरराष्ट्रीय बाजार से कमजोरी के संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 96 अंक की कमजोरी के साथ 32380 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक की कमजोरी के साथ 10053 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मिडकैप में 0.21 फीसद और स्मॉलकैप में 0.10 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय बाजार से कमजोरी के संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.31 फीसद की कमजोरी के साथ 20017 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.24 फीसद की कमजोरी के साथ 3277 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 27580 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.50 फीसद की कमजोरी के साथ 2391 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 22016 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 2477 के स्तर पर और नैस्डैक सापट होकर 6362 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयर्स में मुनाफावसूली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.59 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.37 फीसद), एफएमसीजी (0.57 फीसद), आईटी (0.22 फीसद), मेटल (0.50 फीसद) और रियल्टी (0.41 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।
कोटक बैंक टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 19 हरे निशान, 30 गिरावट के साथ और 2 बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, बीपीसीएल, ल्यूपिन, ऑरोफार्मा और गेल के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट कोटक बैंक, एशियन पेंट, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और येस बैंक के शेयर्स में है।