कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे खास रहे शुभेंदु अधिकारी जल्द ही तृणमूल कांग्रेस को अलविदा कह सकते है मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ही विधायकी से भी इस्तीफा दे सकते हैं शुभेंदु अधिकारी के जल्द ही बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं केंद्र ने शुभेंदु अधिकारी को दी जेड सुरक्षा केंद्र सरकार ने मंगलवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करा दी जिसके बाद टीएमसी में हड़कंप मच गया है वहीं बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि अधिकारी अगले कुछ दिनों में पार्टी में शामिल हो जाएंगे. बीजेपी नेताओं ने भी कहना शुरू कर दिया है कि शुभेंदु जल्द पार्टी का दामन थाम लेंगे