ताजमहल की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। ताजमहल के ऊपर उड़ने वाले ड्रोन या अन्य उपकरणों से निपटने के लिए ताज सुरक्षा के पास कोई इंतजाम नहीं हैं। आगरा में ताजमहल पर ड्रोन या अन्य किसी संदिग्ध उड़ान भरते उपकरण पर तुरंत कार्रवाई के लिए 24 अप्रैल को एडीजी सुरक्षा विजय कुमार ने निर्देश दिए थे। लेकिन वे अब तक अमल में नहीं लाए जा सके हैं। तब से अब तक हर महीने ड्रोन के उड़ान भरने की घटनाएं हो रही हैं | ताजमहल के यलो जोन में पुलिस और रेड जोन में तैनात सीआईएसएफ के पास ड्रोन को मार गिराने के लिए एसओपी तक नहीं है। ड्रोन को तकनीक के बल पर गिराया जाए या शूट एट साइट किया जाए। इस पर ताज की सुरक्षा में लगी एजेंसियों पर कोई आदेश नहीं है। हालांकि अधिकारियों ने तीन प्रस्ताव पर बात की है, लेकिन फैसला किसी पर भी नहीं कर सका है।