अभिनेत्री सोनम कपूर ने कुछ समय पहले ही बताया था कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। सोनम कपूर इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में देखने को मिली। हाल ही में, सोनम कपूर ने अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें सोनम ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी अभिनेत्री की तारीफ कर रहे हैं। सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनम अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में सोनम ने खड़े होकर पोज दिए हैं लेकिन कुछ में वह बैठी हुई हैं। इन तस्वीरों में सोनम के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखा जा सकता है। व्हाइट कलर की ड्रेस में वह काफी सुंदर लग रही हैं। सोनम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। सोनम कपूर की इन तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक प्यार लुटा रहे हैं। अनिल कपूर ने अपनी बेटी सोनम कपूर की इन तस्वीरों पर हार्ट और आंखों में दिल वाले इमोटिकॉन भेजे हैं। इनके अलावा, महीप कपूर, ईशा गुप्ता, पद्मिनी कोल्हापुरे जैसे सितारों ने भी इन तस्वीरों पर कमेंट किया है। वहीं, फैंस भी सोनम के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि सोनम कपूर ने 21 मार्च को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को बताया था। इन तस्वीरों में सोनम अपने पति आनंद आहूजा की गोद में लेती हुई दिख रही थीं। इन तस्वीरों के साथ सोनम ने कैप्शन में लिखा था, ‘चार हाथ, जो आपकी जिनती हो सके उतनी अच्छी परवरिश करेंगे। दो दिल जो आपके साथ धड़केंगे। एक परिवार, जो आपको प्यार और सपोर्ट देगा। हम आपके आने का इंतजार कर रहे हैं।’