इंदौर: टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। लेकिन परिवार ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें दो युवक-युवती के नाम लिखे हैं। जिन्हें वैशाली ने सजा दिलाने की बात कही है। वैशाली ठक्कर छोटे पर्दे की वो स्टार थीं, जिसने एक नहीं, कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। लेकिन रूपहले पर्दे की चकाचौंध के पीछे वैशाली की की जिंदगी में छाया अंधेरा कुछ इस कदर गहरा गया कि वो बीच रास्ते में ही सबका साथ छोड़ कर चली गईं जाने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जो उसके दर्द को बयां करता है। इससे पहले सवाल यही था कि आखिर वैशाली ने ऐसा क्यों किया? कौन है वैशाली को इस हद तक मजबूर करने वाला शख्स? कौन हैं वो लोग? जिनके सामने वैशाली इस कदर बेबस और लाचार थी कि उसने अपनी जिंदगी को ही अलविदा कह दिया ‘आई क्विट’… आठ पन्नों के एक लंबे सुसाइड नोट के बाद बस यही वो दो हर्फ़ थे, जिन्हें कागजों पर दर्ज कर वैशाली ने दुनिया को अलविदा कहा उनकी लाश शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को इंदौर के उनके मकान में पंखे से लटकी हुई मिली और जैसे ही ये ख़बर आम हुई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुडे लोगों के साथ-साथ उनके तमाम फैन्स पर मानों आसमान टूट पड़ा।
साईं बाग कॉलोनी, इंदौर, मध्य प्रदेश इसी इलाके में था वैशाली का घर। उनके मकान में खुशियां बस दस्तक देने ही वाली थी दरअसल, 20 अक्टूबर को वैशाली की शादी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही वैशाली ने ये बड़ा फैसला कर लिया। वैशाली की मां उनके कमरे में रात करीब एक बजे पहुंची, लेकिन कमरा बंद था। कई बार कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद वैशाली ने ना तो दरवाजा खोला और ना ही अंदर से कोई आवाज आई। और तब आखिर ने घरवालों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ दिया छत के पंखे से लटकी थी वैशाली, कमरे के अंदर का मंजर बेहद खौफनाक था। वैशाली अपने कमरे में फंदे के सहारे पंखे से लटक रही थी। फौरन घरवालों ने वैशाली को नीचे उतारा और पास के ही जुपीटर हॉस्पीटल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद देर रात को ही पुलिस को खबर दी गई। मामला हाई प्रोफाइल था, लिहाजा पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
सुसाइड नोट के 8 पन्ने
मौका-ए-वारदात यानी वैशाली के घर पहुंची पुलिस को उनके कमरे से एक डायरी मिली, जिसमें वैशाली ने 8 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा था। वैशाली के सुसाइड की कहानी अभी फरार आरोपी बिजनैसमेन राहुल नवलानी के इर्द-गिर्द घूम रही है। पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही विदेश भागने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। उसकी तलाश में पुलिस मुंबई और जयपुर भी गई है।मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में वैशाली की मां अन्नू ने राहुल के बारे में कई खुलासे किए। एक्ट्रेस की मां ने बताया कि वैशाली ने कहा था, मम्मी वो मुझे ढाई साल से परेशान कर रहा है। आप हार्ट पेशेंट हो इसलिए अभी तक आपको नहीं बताया। अब मैं थक चुकी हूं और अब आप इस समस्या को हल करो। वो डर फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर की तरह है। वो बाहर से दिखने में स्वीट है, लेकिन अंदर से बहुत खतरनाक है। ‘मां-पापा बस ना अब. बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए। सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया। मैं बता भी नहीं सकती हूं। किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली,फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था- मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा उसने वो किया। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी आपको मेरी कसम खुश रहना। मितेश से कहना मुझे माफ करे। I Quit.’