दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सर्फ एक्सल को बायकॉट करने के लिए कैंपन चल रहा था| भाईचारे का संदेश देने की कोशिश कर रहे सर्फ एक्सल के विज्ञापन की वजह से लोग उसे बायकॉट करने की बात करने लगे| दरअसल इस विज्ञापन में एक हिंदू बच्ची और मुस्लिम बच्चे को लेकर छोटी सी कहानी दिखाई गई है| जिसका सोशल मीडिया पर एक तबका विरोध कर रहा है| करीब एक मिनट के इस ऐड में दिखाया गया है कि सफेद टी-शर्ट पहने एक हिंदू लड़की पूरी गली में साइकिल लेकर घूमती है और बालकनी और छतों से रंग फेंक रहे सभी बच्चों के रंग अपने ऊपर डलवाकर खत्म करा देती है| रंग खत्म हो जाने के बाद वह अपने मुस्लिम दोस्त के घर के बाहर जाकर कहती है कि ‘बाहर आजा सब खत्म हो गया|’ बच्चा घर से सफेद कुर्ता-पजामा और टोपी पहने निकलता है| बच्ची उसे साइकिल पर बैठाकर मस्जिद के दरवाजे पर छोड़ती है| आखिरी में उसके सीढ़ी चढ़ते वक्त बच्चा कहता है नमाज़ पढ़ के आता हूं| वह कहती है, बाद में रंग पड़ेगा| इस पर उसका मुस्लिम दोस्त धीमे से मुस्कुरा देता है| विज्ञापन अंत में कहा जाता है ‘अपनेपन के रंग से औरों को रंगने में दाग लग जाएं तो दाग अच्छे हैं’ बता दें सर्फ एक्सल की परंपरागत टैगलाइन ‘दाग अच्छे हैं’ है| सर्फ एक्सल के इस विज्ञापन के ज़रिए हिंदुस्तान यूनीलीवर ने ये संदेश देने कि कोशिश की थी कि रंगों के जरिए समाज साथ आ सकता है| इसी मामले में एक शख्स ने कोशिश की कि वह सर्फ एक्सल के इस ऐड की शिकायत उसके ‘बॉस’ तक पहुंचाए| इसी को लेकर उसने गूगल प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सल की ऐप को 1 स्टार रेटिंग दे दी| साथ ही लिखा, boykot sarf excel. hindu birodh hai. pakisthan me ja kar business kar. यानी बायकॉट सर्फ एक्सल| हिंदू बिरोध है| पाकिस्तान में जाकर बिजनेस कर| प्ले स्टोर पर किए गए इस रीव्यू का लोग मज़ाक बना रहे हैं और उसके स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट कर रहे हैं|
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …