भारत में Suzuki Access ने 125 CBS के साथ लॉन्च कर दिया है। भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2019 के बाद 125cc और उससे नीचे के सभी दो पहिया वाहनों को सीबीएस से लैस करना अनिवार्य होगा। जिसकी कंपनी पहले ही तैयारी कर चुकी है। बाजार में इसकी कीमत 56,667 रुपए हो गई है। एक्सेस 125 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के साथ सबसे हल्का स्कूटर भी है, जिसमें वही पुराने वाला 125cc का इंजन दिया गया है जो बर्गमैन स्ट्रीट पर देखा गया है। यह एयर कूल्ड इंजन 8.4bhp की पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है। इसका फ्यूल टैंक 5.6 लीटर क्षमता का है जो 63 kmpl का माइलेज देता है।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …