Breaking News

गाजियाबाद: फाटक से गुजर रहे लोग अचानक आ गए दो ट्रेनों के बीच, हादसे मे 1 की मौके मौत, जबकि महिला समेत सात लोग घायल

मंगलवार को गाजियाबाद के पुराना रेलवे स्टेशन के पास कोटगांव रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा हो गया | बंद फाटक से गुजर रहे लोग अचानक दो ट्रेनों के बीच आ गए। सुबह करीब आठ बजे दोनों ओर के ट्रैक पर एक साथ ट्रेनों के आने के कारण हुआ। फाटक के पास दोनों ट्रैक के बीच की दूरी बेहद कम है। रेलवे ट्रैक को पार कर रहे लोग दिल्ली से अलीगढ़ रूट पर जा रही कालका एक्सप्रेस को देखकर रुक गए। लोगों ने अचानक से दनकौर से शकूरबस्ती (दिल्ली) की ओर जाने वाली ईएमयू ट्रेन (64109) को आते देखा तो दोनों ट्रेन के बीच खड़े हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक स्कूटी सवार भी दोनों ट्रैक के बीच में रुक गया, जबकि वहां पर जगह कम थी। ऐसे में सबसे पहले स्कूटी सवार ईएमयू की चपेट में आया। स्कूटी के घिसटने पर ट्रैक के पास खड़े अन्य लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे भी ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन गुजरने पर लोग घायलों की मदद को दौड़े तो देखा कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। ईएमयू की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि महिला समेत सात लोग घायल हो गए। तीन को दिल्ली रेफर किया गया। उधर, दिल्ली रेलवे मंडल के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *