Breaking News

गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत, बवाना में 8वें दौर के बाद AAP आगे

23 अगस्त को गोवा के पणजी और वालपोई में हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिल गई है. पणजी सीट से पर्रिकर 4803 वोट से जीते. उन्होंने कांग्रेस के गिरीश चोडंकर को हराया. वहीं वालपोई से भी बीजेपी के विश्वजीत राणे जीत गए है. इसके अलावा दिल्ली की बवाना सीट पर हुए उपचुनाव में आप आगे चल रही है, जबकि 7वें दौर तक कांग्रेस आगे थी. इसके अलावा 23 अगस्त को आंध्र प्रदेश के नांदयाल विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे, यहां भी आज ही वोटों की गिनती हो रही है.
लाइव अपडेट

वालपोई में बीजेपी के विश्वजीत राणे 10,066 वोटों के अंतर से जीते.

बवाना में 8वें दौर के बाद AAP आगे. आप को 15979 वोट, बीजेपी को 11806 और कांग्रेस को 15640 वोट मिले हैं.

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *