Breaking News

दिखने में आकर्षक और स्वाद में बढ़िया दही वड़ा बनाइए

सामग्री:

उड़द दाल – १ कप

अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – १/२ टेबल स्पून

तलने के लिए तेल

स्वादानुसार नमक

गुनगुना पानी – ४ कप

दही – ३-१/२ कप

लाल मिर्च पाउडर – १ टेबल स्पून

भुना जीरा पाउडर – २ टेबल स्पून

काली मिर्च पाउडर – १ टेबल स्पून

हरा धनिया – १/४ कप (बारीक़ कटा हुआ)

खजूर इमली की मीठी चटनी – १/४ कप

स्वादानुसार चीनी – ३ टेबल स्पून

दही वड़ा बनाने की विधि:

उड़द दाल को पानी से धोकर ६ घंटे या रातभर पानी में भिगोकर रख दें|दूसरे दिन भीगी हुई दाल में से अतिरिक्त पानी निकाल दें|

दाल को मिक्सी की बड़ी जार में डाले| धीरे धीरे आवश्यकतानुसार पानी डालकर बारीक़ पीस ले| पिसा हुआ दाल का मिश्रण गाढ़ा होना चाहिए|उसे एक बड़े कटोरे में निकाले| अदरक-मिर्च का पेस्ट और नमक डाले|घोल को अच्छी तरह से फैंट ले| उसे तब तक फैंटे जब तक घोल हल्का नहीं लगने लगता| घोल को अच्छे से फैंटने से वड़े स्पंजी और नरम बनेंगे|

एक गहरी कढ़ाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करें| तेल गरम होने पर अपनी उंगलियों से एक नींबू इतना घोल धीरे से तेल में डालें| एक समय में ४ से ५ घोल डालें| उन्हें मध्यम आंच पर हलके सुनहरे भूरे रंग का और करारा होने तक तले| एक पतीले में गुनगुना पानी ले और वड़ा को तेल से निकालकर पानी में डालें| इसी तरह सारे वड़े बना ले|उन्हें ७-८ मिनट के लिए भिगो के रख दें| वड़ा नरम होने पर धीरे से अपनी हथेलियों के बीच दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल दें| उन्हें एक थाली में निकाल दें|

दही में चीनी और नमक डालकर अच्छे से फैंट ले| एक गहरी थाली में ४ से ५ वड़े लेकर इस पर दही डालें जब तक की पूरी तरह से वड़े कवर ना हो जाए| उसके ऊपर २ चम्मच मीठी चटनी, लाल मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर छिड़के और हरे धनिये से दही वड़े को सजाएं|

मुलायम और स्पंजी दही वड़े तैयार है|

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *