Breaking News

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर आयकर विभाग ने कर रही छापेमारी

बुधवार की सुबह दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से जुड़े विभिन्न परिसरों पर आयकर विभाग छापे मारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि मंत्री और अन्य लोगों से जुड़े दो विनिर्माण फर्मों के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में यह कारवाई की जा रही है। दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा इलाके से विधायक से आप विधायक कैलाश गहलोत ने चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था, उसके मुताबिक उनके पास करीब 37 करोड़ रुपया की चल-अचल संपत्ति है। खबर है कि पिछले कुछ सालों में उनकी संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है। इनकम टैक्स के मुताबिक विभाग को दिए गए रिटर्न्स की जानकारी में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। कहा जा रहा है कि कैलाश गहलोत पर काफी जानकारी छिपाने और गलत जानकारी देने का आरोप है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *