Breaking News

नूरपुर सीट पर सपा का कब्जा, जोकीहाट सीट पर RJD को बढ़त

(नई दिल्ली): लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है । हालांकि अब तक कई विधानसभा सीटों और लोकसभा सीटों पर परिणाम सामने आ चुके हैं । उपचुनाव के नतीजों को साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा हैं । यह भाजपा और महागठंबधन के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है । माना जा रहा है कि इन उपचुनावों के परिणाम भविष्य के नतीजे तय करेंगे ।

जिन चार लोकसभा सीटों पर मतगणना हो रही है, उनमें उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया व पालघर और नागालैंड की एक सीट शामिल है । जहां कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को काफी अहम माना जा रहा था । हालां कि यहां विपक्षी एकता की बदौतल आरजेडी उम्मीदवार को भारी बढ़त मिली है । बता दें कि भाजपा को हराने के लिए यहां सभी प्रमुख विपक्षी दल एक-दूसरे के साथ आ गए है सीधे कहा जाए तो कैराना में प्रमुख मुकाबला भाजपा और महागठबंधन के बीच है ।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *