Breaking News

नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को किया चौपट

नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। आज भी देश की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को गांव गुमथलागढू़ स्थित एक निजी पैलेस के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

सुरजेवाला ने कहा कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था। इस तुगलकी फरमान से देश का कोई फायदा नहीं हुआ, बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को एक तगड़ा झटका लगा है। नोटबंदी लागू करते हुए सरकार द्वारा किए गए दावे खोखले साबित हुए। सरकार ने नोटबंदी लागू करते हुए पांच बड़े दावे किए थे, जिसमें देश में कालाधन वापस लाने, फर्जी करंसी पकड़े जाने, नस्लवाद और आतंकवाद खत्म होने और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा और कालाधन वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने जैसी बातें शामिल थी। लेकिन सरकार के ये दावे सिर्फ जुमले ही साबित हुए।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *