Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज राजधानी से ‘चेतना रथ यात्रा’ रवाना

कर्मचारी-शिक्षकों के संयुक्त संगठन संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज राजधानी से ‘चेतना रथ यात्रा’ रवाना करने का फैसला किया है | समिति के अध्यक्ष एस.पी. तिवारी ने रविवार को यहां बताया कि चेतना रथ यात्रा सोमवार को यहां जीपीओ पार्क से रवाना होगी। यह रथ 15 जिलों के कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच पुरानी पेंशन को लेकर जनजागरण करते हुए 4 नवंबर को लखनऊ वापस लौटेगा। यह यात्रा बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, और मऊ होकर लखनऊ लौटेगी। इसके बाद 10 नवंबर को रथ यात्रा का अगला चरण शुरू होगा। इससे पहले रविवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन चला रहे ‘अटेवा पेंशन बचाओ मंच’ ने प्रदेश भर में सांसदों के घर के बाहर उपवास रखने का दावा किया है। कहा कि अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश महामंत्री नीरज पति त्रिपाठी के नेतृत्व में लखनऊ में राजनाथ सिंह और प्रदेश मंत्री रमेश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के घर के बाहर उपवास रखा गया। इसके अलावा अन्य सांसदों के आवास पर भी उपवास रखा गया।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *