Breaking News

बदायूं : पटाखों के विस्फोट होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं के रसूलपुर गांव में पटाखों के विस्फोट से मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए अफसरों को पटाखों को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बदायूं की घटना के मद्देनजर सभी जिलों के डीएम व पुलिस अधीक्षकों को पटाखों के निर्माण, उनके परिवहन व बिक्री की व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली पर पटाखों के संबंध में खास सतर्कता बरती जाए। दुर्घटना की रोकथाम के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए जाएं। मुख्यमंत्री ने पटाखों से होने वाली जन-धन की हानि के प्रति जागरूकता की जरूरत बताते हुए कहा कि बस्तियों के बीच में पटाखों के निर्माण, गोदाम या बिक्री की व्यवस्था न होने दी जाए। पटाखों की बिक्री सुरक्षित व खुले स्थानों पर की जाए, जहां पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध हों। उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। सरकार ने बदायूं की घटना में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का एलान किया है। इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने बदायूं के पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करते हुए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कहा है कि वे अपने जिलों में पटाखों की बिक्री के संबंध में जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इस कार्य में जिलों में तैनात राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने को कहा गया है। डीजीपी ने कहा है कि किसी जिले में नियमों के विपरीत पटाखों की बिक्री या भंडारण की सूचना मिलने पर संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *