Breaking News

बेगूसराय बीएमपी – 8 दुर्गा मंदिर के प्रांगण में जिले की चर्चित गायिका मोना सिंह और सुपर स्टार गायक राधेश्याम रसिया के गीतों को सुनकर सभी श्रोता देर रात्रि तक झूमते रहे

बेगूसराय जिले के शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध बीएमपी 8 दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार की देर रात्रि तक मोना नाइट शो जागरण की टीम ग्रुप के कलाकारों के द्वारा एक गीत सुनाये | जैसे ही मोना सिंह जागरण गीत को गाने के लिए मंच पर आई सभी श्रोताओं ने उनका अभिनंदन अपने दोनों हाथो को ऊपर उठाकर करतल ध्वनिओं से किया। जब अपने बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र की बखड्डा गाँव के एक मध्यम बर्गीय किसान परिवार की बेटी गायिका मोना सिंह के द्वारा गीतो को जब जागरण के कार्यक्रम में जैसे ही बिगड़ी बनाने बाली बिगड़ी बना दे ,मैया जी के कनवां में शोभे कुंडलवा ,चांद के टिकुलिया हमके बनाके के अलावे अन्य भोजपुरी भक्ति गीतों को सूनाया तो गायिका मोना सिंह ने बीएमपी 8 के पुलिसकर्मियों को देर रात्रि तक खूब झूमाते रहे ,साथ ही उन सभी दर्शकों से खूब तालियां बजवायी। गायक राधेश्याम रसिया ने भी अपने गीतों को सुनाया — तेरे दर पर ओ मेरी मैया तेरे दीवाने आए हैं — यह गीत सुनते ही बीएमपी 8 के सभी जवान उठकर नाचने लगे। एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति मोना टीम के कलाकारों ने दी। जिसमें अन्य कलाकारों में प्रिंस सावन बरौनी के ,विकास सिंह अजीज, ने दिया तथा इस टीम ग्रुप में आँरगेन पर ऋषि कुमार सिंह, नाल पर अन्नू कुमार, पैड पर सोनू कुमार ,आलोक रंजन सिंह ,ढोल पर पंकज राय ने अपनी खूब सुंदर प्रस्तुति दी। बेगूसराय जिले में यह प्रसिद्ध शक्तिपीठ के नाम से दुर्गा स्थान मंदिर जाना जाता है । इस मंदिर की स्थापना वर्ष 1976 में बीएमपी 8 के सैन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा किया गया। तब से लेकर लगातार यहाँ पर मां भगवती की पूजा-अर्चना नियम पूर्वक की जाती है । इस दुर्गा पूजा के संबंध में बीएमपी 8 के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि यह जागरण का कार्यक्रम कल देर रात्रि तक चलेगा। उसके बाद निशा पूजा संपन्न होने के बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शन करने के लिए मां भगवती का पट खोल दिया जाएगा । यह कार्यक्रम पूजा के अलावे जागरण हमारे बीएमपी 8 के सम्मानित समादेष्टा और इस पूजा समिति के अध्यक्ष प्रांणतोष कुमार दास के नेतृत्व में चल रहा है ।इस पूजा समिति के सचिव प्रबोध ठाकुर हैं तथा कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार के अलावे इसके अलावे अपने जिले के मिट्टी के लाल सिहमा गांव निवासी प्रसिद्ध पूजा समिति के सदस्यों में रामोतार मंडल समेत दर्जनों बीएमपी 8 के पुलिसकर्मी शामिल है ।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *