Breaking News

भागलपुर के कांग्रेसी अजीत शर्मा बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरे

भागलपुर :भागलपुर शहर को कम से कम 48 घंटे के अंदर 22 घंटे बिजली देने का अल्टीमेटम पूरा नहीं हुआ तो भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा की अगुवाई में बदहाल बिजली आपूर्ति के खिलाफ कांग्रेसी मंगलवार को सड़क पर उतरे । दोपहर 12 बजे कांग्रेसियों ने कचहरी चौक से लेकर तिलकामांझी स्थित बिजली दफ्तर तक पैदल मार्च किया और बिजली दफ्तर पर आधे घंटे तक हंगामा किया । महिला कांग्रेसियों ने तो अधीक्षण अभियंता की मौजूदगी में उनके चेंबर में घुसकर चूड़ियां उनके टेबल पर रख दिये विधायक भी अधीक्षण अभियंता की नामौजूदगी पर खासे नाराज दिखे और बोले कि उनके खिलाफ सरकार को पत्र लिखा जायेगा, क्योंकि उनका रवैया जनहित के खिलाफ है ।
कांग्रेसियों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत अंचल को संबोधित ज्ञापन उनके पीआरओ को सौंपा। ज्ञापन के जरिये शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति, कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए टास्क फोर्स का गठन करने, लकड़ी के खंभे की जगह सीमेंटेड खंभा लगाने, जर्जर तारों को बदलने, गलत व शहर के सभी वार्डों में ग्राहक सहायता केंद्र की स्थापना करने की मांग की गयी ।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *