Breaking News

लखनऊ: एनेक्सी के सामने बुजुर्ग पढ़ने लगा नमाज, योगी-मोदी के खिलाफ लगाये मुर्दाबाद के नारे

शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी में अफसरों की बैठक ले रहे थे। इस बीच हरी पगड़ी बांधे बुजुर्ग ने एनेक्सी के सामने सड़क पर चादर बिछाकर नमाज पढ़ी। और योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी करके हंगामा किया और चला गया। हजरतगंज इलाके में एनेक्सी में मुख्यमंत्री की मौजूदगी के चलते सड़क पर भी सुरक्षाकर्मी और यातायात पुलिस के कर्मचारी तैनात थे। इस बीच हरी पगड़ी व सफेद कुर्ता-पैजामा पहने एक बुजुर्ग शाम 6:45 बजे स्कूटी से पहुंचा। स्कूटी सड़क किनारे खड़ी की और बीच सड़क पर चादर बिछाकर नमाज पढ़ने लगा। थोड़ी देर बाद उसने योगी और मोदी के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। हंगामा के चलते एनेक्सी के सामने जाम लगा रहा। सड़क पर जाम लगते देख यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी देर हंगामा के बाद बुजुर्ग ने चादर समेटी और स्कूटी लेकर चला गया। सचिवालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस अफसरों को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज राधारमण सिंह मौके पर पहुंचे। अज्ञात बुजुर्ग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह रहे बीट के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एनेक्सी के सामने सड़क पर नमाज पढ़ने और नारेबाजी की वीडियो क्लिप वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप देखने के बाद बुजुर्ग को विक्षिप्त बताया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की। रात करीब 11 बजे आरोपी ऐशबाग रामनगर निवासी रफीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। क्षेत्राधिकारी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि नमाज पढ़ने वाला रफीक अहमद ऐशबाग का रहने वाला है। उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा, सदोष अवरोध उत्पन्न करने सहित सेवेन क्रिमिनल एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *