Breaking News

लखनऊ मेट्रो : ब्ल्यू लाइन की डीपीआर फाइनल, इसी साल शुरू हो जाएगा काम

मेट्रो की ब्ल्यू लाइन यानी ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की नई डीपीआर फाइनल हो गई है। राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद एलएमआरसी नई डीपीआर को वित्तीय अनुमति के लिए केंद सरकार को भेजेगा। स्वीकृति मिलते ही चारबाग से बसंतकुंज तक ब्ल्यू लाइन मेट्रो का सिविल वर्क इसी साल शुरू हो जाएगा। ब्ल्यू लाइन का 70 फीसदी हिस्सा भूमिगत होगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ब्ल्यू लाइन के लिए नई डीपीआर एलएमआरसी को सौंप दी है। इसमें चारबाग सहित सात स्टेशन भूमिगत होंगे। बाकी पांच मेट्रो स्टेशन एलीवेटेड होंगे। 11 किमी के इस रूट में 12 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

7.5 किमी तक 7 स्टेशन भूमिगत : चारबाग, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल कालेज चौराहा और नवाजगंज।

5 स्टेशन एलीवेटेड : ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, बसंतकुंज।

ब्ल्यू लाइन पर खर्च (अनुमानित) कुल–2850 करोड़
भूमिगत लाइन पर–2500 करोड़
एलीवेटेड रूट पर–350 करोड़ (भूमिगत सेक्शन ज्यादा होने की वजह से बढ़ेगी लागत)

बसंतकुंज में बनेगा मेट्रो का डिपो

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *