Breaking News

लालू को एम्स से मिली छुट्टी, राजधानी एक्सप्रेस से कल पहुंचेंगे रांची

रांची:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एम्स से छुट्टी मिल गई है। लालू मंगलवार को राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचेंगे। होटवार जेल के अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।

जानकारी के मुताबिक, लालू हार्ट व किडनी से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए एम्स में भर्ती थे। लालू चारा घोटाला मामले में जेल में थे। इलाज के लिए उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था, बाद में यहां से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) रेफर कर दिया गया था।

सीबीआइ कोर्ट से इलाज कराने की अनुमति मिलने के बाद लालू को पिछले माह ट्रेन से दिल्ली लाया गया था। लालू को चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में अब तक सजा सुनाई जा चुकी है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की याचिका शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। इस मामले में हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट से रिकॉर्ड मांगा है। सीबीआइ कोर्ट ने लालू को 14 साल की सजा सुनाई है। लालू ने फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। प्रारंभिक तौर पर इसे लालू को राहत के तौर पर देखा जा रहा है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *