Breaking News

स्मार्टफोन्स पर अब नहीं मिलेगा WhatsApp सपोर्ट

आज से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कुछ स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर रहा है। यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स एड किए हैं। यह फीचर्स केवल सॉफ्टवेयर के नए वर्जन पर ही काम कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी का कहना है कि कुछ स्मार्टफोन्स WhatsApp के इन फीचर्स को सपोर्ट नहीं करेंगे। WhatsApp ने एक लिस्ट जारी की है | जिनमें WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा। इनमें से कुछ डिवाइसेज ऐसी भी हैं जिनमें WhatsApp सपोर्ट बंद किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वो 2020 में एंड्रॉइड जींजरब्रैंड और iOS 7 इनसे कम वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स पर भी WhatsApp सपोर्ट बंद कर देगा। WhatsApp के सपोर्ट पेज पर बताया गया है कि कंपनी नए फीचर्स का सपोर्ट कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर नहीं दे रही है। ऐसे में जो यूजर्स पुराने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो नए वर्जन पर अपग्रेड कर लें।
इन सॉफ्टवेयर पर WhatsApp ने सपोर्ट दिया बंद:

  • BlackBerry सॉफ्टवेयर and BlackBerry 10
  • 2.3.3 एंड्रॉइड वर्जन से पुराने
  • विंडोज फोन 8.0 या पुराने
  • iPhone 3GS/iOS 6
  • Nokia Symbian S60
  • Nokia S40 (31 दिसंबर 2018
  • iOS 7 या इससे पुराना वर्जन (1 फरवरी 2020)
  • एंड्रॉइड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने (1 फरवरी 2020)

इन वर्जन पर काम करेगा WhatsApp:

  • एंड्रॉइड वर्जन 4.0 या इससे ऊपर का वर्जन
  • iPhone iOS 8 या इससे ऊपर का वर्जन
  • विंडोज फोन 8.1 या इससे ऊपर का वर्जन

 

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *