Breaking News

50 हजार रुपये के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, साथी दबोचा, दो सिपाहियों को लगी गोली

लखनऊ के पारा के हंसखेड़ा में बुधवार देर रात एलडीए के एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में नोएडा के कुख्यात 50000 रुपये के इनामी नरेश भाटी और बागपत निवासी उसके साथी कुलदीप जाट का पुलिस से आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें नरेश भाटी घायल हो गया जबकि कुलदीप को दबोच लिया गया। सिपाही अरविंद और मुकेश को भी गोली लगी है। तीनों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया है। बदमाशों के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा व बाइक बरामद हुई है।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे पुलिस की टीमें गश्त कर रही थीं तभी नादरगंज की तरफ से एक बाइक आती दिखी। पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाश फायर करते हुए भागने लगे। घेराबंदी करने पर बदमाश बाइक छोड़कर हंसखेड़ा में एलडीए के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में घुस गए। बदमाशों ने आड़ लेकर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सिपाही अरविंद और मुकेश को गोली लगी है।
पुलिस की गोलीबारी में एक बदमाश की जांघ में गोली लगी। उसे घायल देखकर साथी भागने लगा जिसे दौड़ाकर दबोच लिया गया। घायल बदमाश की पहचान नोएडा के दनकौन देवटा निवासी 50000 रुपये के इनामी नरेश भाटी के रूप में हुई है। पकड़ा गया बदमाश बागपत के खेकड़ा स्थित बसी गांव का कुलदीप जाट है।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *