Breaking News

कुंभ में आज होने वाले है प्रमुख आयोजन

कुंभ में इस बार कई इतिहास रचा जा रहा है। रविवार को वसंत पंचती के दिन अंतिम शाही स्नान पर 1.7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कुंभ मेला विधिवत रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पर आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ मेला क्षेत्र में बड़े धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। हर तरफ मानवता, सेवा और संस्कार की सीख लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कहीं रामकथा तो कहीं लीलाओं का मंचन हो रहा है। संगम तीरे से लेकर शिविरों तक सांस्कृतिक-आध्यात्मिक गरिमा की गूंज सुनाई दे रही है।
आज कुंभ नगर में होने वाले विशेष आयोजन:-

  1. मेला क्षेत्र के सेक्टर 14 में ब्रजेश पाठक की राम कथा, भरत नाट्टयम प्रतिभा प्रहलाद प्रभु प्रेमी संघ शिविर में शाम को।
  2. वैष्णव कुलभूषण द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्र दास द्वारा वाल्मीकि रामायण कथा श्रीगुरुकार्ष्णि कुंभ मेला शिविर सलोरी सेक्टर सात 11 से 19 फरवरी तक।
  3. गंगा मंच सेक्टर एक पर तबला वादक साबिर खान और सुनील कुलकर्णी द्वारा हिंदुस्तानी गायन की प्रस्तुती।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *