Breaking News

12 विधायकों को धमकी के मामले का जल्द खुलासा करेगे एडीजी आनंद कुमार

यूपी में भाजपा विधायकों और नेताओं को इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज कर रंगदारी मांगने और जानमाल की धमकी दी जा रही है । भाजपा विधायकों को धमकी मिलने और रंगदारी मांगने के मामले बढ़ते देख एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बुधवार को अपना बयान दिया है । उन्होंने कहा कि अब तक यूपी के 12 विधायकों को धमकी भरे मैसेज मिले हैं । इससे यह स्पष्ट है कि भय का माहौल बनाने के लिए ऐसा किया गया है । इस मामले में यूपी एसटीएफ सरकारी खुफिया एजेंसियां जांच कर रही ही है । इसके अलावा तीन सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी गठित कर दी गई है । एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा हम जल्द मामले का खुलासा करेगे । अब तक 14 ऐसे मामले सामने आए हैं । मगंलवार 22 मई को छह विधायकों समेत आठ नेताओं को एक ही नंबर से व्हाट्सएप मैसेज कर 10-10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई । तीन दिन में रंगदारी न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई । इसके बाद बुधवार को दो और विधायकों के साथ भी ऐसा ही हुआ । सभी नेताओं से रंगदारी मांगने में एक जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है । डीजीपी ओपी सिंह ने इस मामले में यूपी के बुधवार को तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है । एसटीफ आईजी अमिताभ यश को टीम का हेड बनाया गया है । एटीएस टीम में उनके साथ एसएसपी जोगेंद्र और एसटीएफ के त्रिवेणी सिंह हैं । ये टीम जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मामले के संबंध में दिशा-निर्देश देंगे ।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *