Breaking News

IPL 2018: अपने नए ग्राउंड पुणे में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से, सुरेश रैना कर सकते हैं वापसी

 

पुणे.आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से पुणे में होने जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह आईपीएल के 11वें सीजन में आगे बढ़ने और अपनी प्वॉइंट्स टेबल सुधारने का अहम मौका है। कावेरी जल विवाद की वजह से चेन्नई के सभी होम मैच पुणे शिफ्ट कर दिए गए हैं। इसलिए चेन्नई अब अपने वो सभी मैच जो उसे चेन्नई में खेलने थे, पुणे में खेलेगी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस समय प्वॉइंट्स टेबल में चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवे नंबर पर हैं। धोनी की टीम शुरुआती मैच में तो रंग में दिखी लेकिन इसके बाद उसमें वो बात नजर नहीं आई जिसके लिए ये टीम जानी जाती है। वहीं, रहाणे की टीम बॉलिंग में कुछ कमजोर नजर आ रही है।

आखिरकार कौन ताकतवर?
चेन्नई सुपर किंग्स:धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस आईपीएल की सबसे अनुभवी टीम है। उसके पास हरभजन सिंह, मुरली विजय, शेन वॉटसन और सुरेश रैना जैसे प्लेयर हैं। धोनी और रविंद्र जडेजा तो हैं ही। लेकिन अब तक ये टीम संघर्ष करती दिख रही है। सवाल ये है कि क्या अपने होम ग्राउंड पर धोनी की ये अनुभवी टीम राजस्थान रॉयल्स की बिल्कुल युवा टीम को मात दे पाएगी।

राजस्थान रॉयल्स
– राजस्थान रॉयल्स बैटिंग में कप्तान रहाणे और संजू सैमसन के दायरे से बाहर नहीं निकल पा रही है। राहुल त्रिपाठी एक मैच में ही रन बना पाए हैं। सबसे बड़ी परेशानी बेन स्टोक्स को लेकर है। इस सीजन में वो सबसे महंगे प्लेयर हैं। लेकिन, ना तो वो बैटिंग में और ना ही बॉलिंग में टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। डी. एक्रे शॉर्ट भी हैं लेकिन वो भी सिर्फ एक मैच में रन बना पाए हैं। रहाणे को टीम की बैटिंग पर फोकस करना ही होगा।

Check Also

एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव

पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *