बॉलीवुड अभिनेता ए के हंगल की 1 फरवरी के बर्थ एनिवर्सरी है। एक के हंगल आज हमारे बीच होते तो 105वां जन्मदिन मनाते। इनका पूरा नाम अवतार किशन हंगल था। ए के हंगल ने 70 से 90 के दशक तक ज्यादातर फिल्मों में पिता या फिर एक्टर्स के करीबी रिश्तेदार का किरदार निभाया। यहां तक कि शोले फिल्म में उनका रहीम काका का किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। ए के हंगल भारत को आजादी दिलाने के संघर्ष में शामिल थे। ए के हंगल की पहली फिल्म बासु भट्टाचार्य की ‘तीसरी कसम’ थी जो कि साल 1966 में रिलीज हुई थी। ए के हंगल ने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। इन फिल्मों में नमक हराम, शौकीन, शोले, अवतार, अर्जुन, आंधी, तपस्या, कोरा कागज, बावर्ची, छुपा रुस्तम , चितचोर, बालिका वधू और गुड्डी शामिल हैं। इन्होंने अपने करियर में करीब 225 फिल्मों में काम किया था।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …