अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के चाहने वालों की कमी नहीं हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने बड़े पर्दे पर राज किया है। लेकिन बीते दिनों सोनाली कैंसर को मात देकर वापस लौटी हैं। इन दिनों सोनाली लोगों को इंस्पायर कर रही हैं। बुरे वक्त से निकलने के बाद भी सोनली का विश्वास कम नहीं हुआ। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया जिसमें उनकी सर्जरी का कट साफ देखा जा सकता है। कैंसर के चलते सोनाली को अपने बाल कटवाने पड़े थे। एक साल तक उनका इलाज अमेरिका में चला। वहां कीमोथैरेपी करवाने के बाद अब सोनाली अपने घर वापस आ आई हैं। हाल ही में उन्होंने Vogue India को अपने बालों को कटवाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब वह बिना बालों के लुक को लेकर सहज हैं। वह अपने बालों को मिस नहीं करती हैं। हालांकि वो अपने बालों से बहुत प्यार करती थीं। पहले उनका विचार कैप, स्कार्फ या विग लगाने का था, लेकिन ये सब बहुत बदसूरत लगते थे। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि अगर मुझे इसे स्वीकार करना है, तो मुझे इसकी फोटो डालनी होगी। क्योंकि एक बार जब आप इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, तो आप आजाद महसूस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से ग्लैमरस दिखना पसंद है। किसे अच्छा दिखना पसंद नहीं है, पर मुझे अब बदसूरत महसूस नहीं होता है। अपने इस फोटोशूट में वह बिना बालों के भी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इनमें से एक फोटो वो भी जिसमें उनका सर्जरी वाला कट दिख रहा है। यह कट करीब 20 इंच का था। सोनाली ने बिना झिझक लोगों से इसे साझा किया है। बुरे वक्त में भरोसा न खोना, इसी बात संदेश सोनाली दे रही हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …