अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर सार्वजनिक बयानबाजी के वक्त कई लोगों का नाम भूल चुके हैं लेकिन ताजा मामला दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक से जुड़ा है। व्हाइट हाउस में अमेरिकन वर्कफोर्स पॉलिसी एडवाइजरी बोर्ड की एक बैठक में ट्रंप टिम कुक का नाम ही भूल गए और उन्हें टिम एप्पल कह दिया। दरअसल शिक्षा में तकनीकी के महत्व पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान ट्रंप ने पहले तो एप्पल सीईओ टिम कुक की तारीफ करते हुए कहा कि टिम आप सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। आप सभी चीजों को ठीक उसी तरह से कर रहे हैं जैसा कि मैं खुद चाहता था। आपने हमारे देश में बड़ा निवेश भी किया है। इसके लिए हम आपकी प्रशंसा करते हैं टिम एप्पल। इस बैठक का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे 36 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और ट्रंप का मजाक उड़ा रहे हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …