अमेरिका अकसर सऊदी अरब के साथ अपने रिश्तों को अच्छा बताता रहा है। लेकिन अगर बात वहां के सीनेटरों की करें तो ऐसा नहीं है। वह सऊदी अरब के राजकुमार सलमान बिन मोहम्मद को एक अच्छा व्यक्ति नहीं मानते हैं। सीनेटरों ने उन्हें एक ‘गैंगस्टर’ कहा है। सेवानिवृत जनरल जॉन एबीजाइद ने भले ही बुधवार को कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में कोई परेशानी नहीं है। एबीजाइद को अमेरिकी राष्ट्रिपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के राजदूत के रूप में नामित किया है। बता दें खशोगी हत्या मामले में सऊदी अरब ने 11 लोगों पर आरोप लगाया है लेकिन इस बात से इनकार कर दिया है कि इसमें प्रिंस सलमान भी शामिल थे। सीनेट कमिटि के सदस्यों ने सीआईए निदेशक जीना गैस्पेल की ओर से ब्रीफिंग के बाद विदेशी संबंधों पर अपने विचार रखे थे। ग्राहम ने इस्तांबुल के वाणिज्य दूतावास में खशोगी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि “यहां कोई स्मोकिंग गन नहीं है लेकिन वह दिख रही है”। सीनेटर ने कहा था कि वह यमन की लड़ाई में सऊदी की भागीदारी के समर्थन में नहीं हैं और न ही वह सऊदी को हथियारों की बिक्री का समर्थन करते हैं। वह ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक सऊदी प्रिंस सत्ता में रहते हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …