अमेरिकी स्पाईमास्टर ने यह दावा किया है कि भारत में आम चुनाव के दौरान यदि भाजपा हिंदू राष्ट्रवादी मुद्दे पर जोर देगी तो सांप्रदायिक दंगे भड़कने की प्रबल आशंका है। अमेरिकी नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक डेन कोट्स द्वारा इंटेलीजेंस पर सीनेट सेलेक्ट कमेटी को सौंपे लिखित दस्तावेज में यह दावा किया गया है। कोट्स और अन्य शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने कमेटी के समक्ष वैश्विक खतरे की वस्तुस्थिति रखी है। इनमें भारत दौरे से हाल ही में लौटे सीआईए निदेशक गिना हेस्पल, एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे और रक्षा खुफिया एजेंसी के निदेशक राबर्ट एश्ले भी शामिल हैं| कोट्स ने लिखित बयान में कहा है कि मोदी के पहले कार्यकाल में भाजपा की नीतियों के कारण भाजपा शासित कुछ प्रदेशों में सांप्रदायिक तनाव बढ़े हैं और हिंदुवादी नेता अपने समर्थकों को उत्तेजित करने के लिए हिंदू राष्ट्रवादी प्रचार के नाम पर छोटी-मोटी हिंसा का इशारा कर सकते हैं।
Check Also
एक्टिंग के बाद राजनीति में जलवा बिखेरेंगे अक्षय खन्ना, विनोद खन्ना की सीट पर लड़ सकते हैं चुनाव
पंजाब में भाजपा अपने पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ …